भारत की सभी भाषाओं का जन्म संस्कृत से हुआ है। हिंदी भी संस्कृत से जन्मी भाषा है। संस्कृत भाषा से ही पाली और प्राकृत भाषा जन्म हुआ और इन्हीं तीनों भाषाओं के स्थानीय या बिगड़े स्वरूप को अपभ्रंश कहा गया। अपभ्रंश के तीन मुख्य रूप थे: शौरसेनी, मागधी और अर्धमागधी। इन तीनों अपभ्रंशों से ही हिंदी भाषा का विकास हुआ। दरअसल, 500 ई. से 1000 ई. तक प्राकृत भाषा के अंतिम चरण से अपभ्रंश का विकास हुआ। अपभ्रंश के ही जो सरल और देशी भाषा शब्द थे उसे अवहट्ट कहा गया और इसी अवहट्ट से ही हिंदी का उद्भव हुआ।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीतना महज ‘संयोग’ था और यह करिश्माई तेज गेंदबाज अब भी ‘असाधारण और अविश्वसनीय’ है। बुमराह हाल में इंग्लैंड में खत्म हुई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में से तीन मैच में ही खेले थे। श्रृंखला में कम अनुभव वाली भारतीय टीम इसके बावजूद इंग्लैंड से 2-2 से ड्रॉ खेलने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने जो दो मैच जीते उनमें कार्यभार प्रबंधन योजना के कारण बुमराह का नहीं खेलना पहले से ही तय था।
15 august speech in hindi for school students: स्वतंत्रता दिवस, हर साल 15 अगस्त को पूरे भारत में बड़े उत्साह, गौरव और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाता है। यह वह पावन दिन है जब 1947 में भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद के 200 वर्षों के लंबे शासन से मुक्ति मिली थी। यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उन अनगिनत बलिदानों, संघर्षों और सपनों का प्रतीक है, जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई। यह दिन हमें अपने पूर्वजों के त्याग और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।